कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की और इनमें से एक फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. इस प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म का नाम 'मिशन मंगल' है. इसकी स्टार कास्ट में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन शामिल है.
आज अक्षय कुमार ने 'मिशन मंगल' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. एक्टर ने अपने सोशल हैंडल पर ट्वीट कर के फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 बताई है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1062239854124130310
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकरी सबसे शेयर की है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1062244355291865090
अब जैसा कि सभी जानते है कि 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे यानी की नेशनल हॉलिडे होता है. ऐसे बॉलीवुड फिल्मों के लिए ये दिन काफी खास रहता है. साथ ही पिछले कई सालों से अक्षय ने इस दिन को अपनी फिल्मों के नाम कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में मुंबई में शुरू हो चुकी है. हालांकि शूटिंग के पहले दिन अक्षय कुमार मौजूद नहीं थे.
बता दें, फिल्ममेकर आर. बाल्की के सहयोग से बन रहीं इस फिल्म को जगन शक्ति डायरेक्ट कर रहें है. माना जा रहा है कि 'मिशन मंगल' से साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस कश्मीरा परदेशी भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. ये भारत की पहली स्पेस फिल्म होगी. फिलहाल अक्षय कुमार के पास '2.0', 'गुड न्यूज', 'केसरी', 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्में है.