सात समुंदर पार इटली के लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो में दीपिका-रणवीर शादी कर रहें है. शादी की तैयारियां भी जोरों पर है. दीपवीर की शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए मेहमान भी इटली पहुंच रहें है. शादी में तकरीबन 30 मेहमानों को बुलाने की खबर है. लेकिन शादी में आने वाले मेहमानों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक स्पेशल रिक्वेस्ट की है.
दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से मोबाइल फोन ना लाने की बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उनके लिए कोई भी मेहमान किसी तरह का गिफ्ट लेकर ना आए बल्कि इसकी जगह पर वो दीपिका की NGO को डोनेट कर सकते हैं. शादी के कार्ड के अंदर इस बात को मेंशन किया गया है और डिटेल्स भी दी गई है.
बता दें, दीपिका पादुकोण 'लिव लव लॉफ फाउंडेशन' नाम की एक NGO है. ये फाउंडेशन मेंटल हेल्थ के मुद्दे को समर्पित है. ये एक ऐसी संस्था है जो दिमागी स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर उनके हल निकालने की दिशा में काम करती है.
दीपिका-रणवीर की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और फराह खान का नाम शुमार है. इसके आवाला बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर और कुछ और म्यूजिशियन दीपवीर की संगीत और मेहंदी सेरेमनी अटैंड करने वहां पहुंच चुके है. जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/BqEt5L5hGTa/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BqGAmQehkXq/?utm_source=ig_embed
14-15 नवंबर को दोनों की शादी के बाद इंडिया में इनकी रिसेप्शन प्लान की गई है. मुंबई के ग्रांड हयात में 28 नवंबर को रिसेप्शन होगा साथ ही दूसरी रिसेप्शन पार्टी बेंगलुरु में रखी गई है.