इटली लेक कोमो में रणवीर और दीपिका की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं. ख़बरें हैं कि, कल रात रणवीर और दीपिका की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई, जिसमें चुनिन्दा फैमिली मेबेर्स और दोस्तों को इनवाइट किया गया था. इस फंक्शन में कुल 35 लोग शामिल थे, जिसे कोंकणी रीति-रिवाजों से निभाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका के पिता, फेमस बैडमिंटन प्लेयर, प्रकाश पादुकोण ने रणवीर के परिवार का स्वागत कोंकणी परम्परा अनुसार नारियल भेंट करके किया.
रणवीर -दीपिका की शादी की रस्में कल इटली के प्रसिद्द लेक कोमो में होंगी. यह शादी 14 नवम्बर को कोंकणी और 15 नवम्बर को सिंधी परंपरा अनुसार होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 नवम्बर को कोंकणी परंपरा अनुसार होने वाली शादी में दीपिका व्हाइट और गोल्ड कलर की साड़ी पहनेंगीं. वहीं, 15 नवंबर को होने वाले 'अनंद कारज' में दीपिका लहेंगे में और रणवीर सिंह कांजीवरम की शेरवानी में नज़र आएंगे.
रणवीर की शेरवानी मशहूर डिज़ाइनर 'सब्यसाची' ने डिज़ाइन की है. गौरतलब है कि, रणवीर और दीपिका शादी के बाद दो शहरों में अलग-अलग डेट्स पर रिसेप्शन देंगे. जहां पहला रिसेप्शन दीपिका अपने होम टाउन बैंगलोर में 21 नवम्बर को देंगी वहीँ यह कपल नेक्स्ट रिसेप्शन मुंबई में 28 नवंबर को देगा.