By  
on  

सलमान खान ने 'भारत' में किये बदलाव, कोरियाई फिल्म मेकर्स से मिली परमिशन

सलमान खान की फिल्म 'भारत' कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म के राइट्स सलमान खान ने इसी शर्त पर खरीदा था कि वो इस फिल्म को बिल्कुल कोरियाई फिल्म की तरह ही बनाएंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि भारतीय जनता को ध्यान में रखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान खान ने स्क्रिप्ट में थोड़े से बदलाव किये और फिल्म में इन बदलाव के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट को 'ओड टू माई फादर' के मेकर्स के पास भेजा गया जिसे उन्होंने तुरंत हर झंडी दे दी.

कहा जा रहा है कि डायरेक्टर यूं जे-क्यूं, को-प्रोडूसर पार्क जी-सुंग और राइटर पार्क सु-जी को फिल्म में किये गए बदलाव पसंद आये हैं.

इस फिल्म से जुड़े एक क्रिएटिव टीम मेंबर का कहना है, 'जब अली ने स्क्रिप्ट को लिखना शुरू किया वो नहीं चाहते थें कि फिल्म हूबहू कोरियाई फिल्म की तरह दिखे. उन्होंने सलमान खान के साथ बात करके फिल्म में ड्रामा में और भावुकता को डाला. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट में कैटरीना कैफ के रोल को और मजबूत बनाया, जोकि ओरिजिनल फिल्म में नहीं था.'

फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल नमित का कहना है कि फिल्म में कैटरीना कैफ का रोल पहले से ही मजबूत था और सलमान खान से खास उनकी राय लेकर ही फिल्म में बदलाव किये गए और उन्हें लगता हैं कि हमने स्क्रिप्ट में अच्छे बदलाव किये है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive