बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इटली के लेक कोमो में हुए समारोह में दीपिका-रणवीर ने कोंकणी परम्परा अनुसार विवाह की रस्मों को निभाया. वहीँ, कल यानी 15 नवंबर को भी सिंधी परंपरा अनुसार रणवीर-दीपिका शादी करेंगे. इस मौके पर जहां दीपिका-रणवीर के फैन्स और देशभर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीँ अमूल ने भी इस स्टार कपल को बेहद यूनीक स्टाइल में बधाई दी है. अमूल ने अपने एक विज्ञापन में रणवीर-दीपिका को बधाई देते हुए लिखा है कि, 'रणवीर और दीपिका अब सिंगल नहीं हैं !....अमूल द दीपि-क्शन (Deepik-tion) of टेस्ट'.
सिंधी वेडिंग में इस कलर का लहंगा पहन रणवीर का हाथ थामेंगी दीपिका: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फैमिली पूरी कोशिश कर रही है कि जब तक शादी पूरी संपन्न ना हो जाए एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल न हो लेकिन इनकी शादी से जुड़ी हर खबर को फैंस तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सिंधी शादी के लिए दीपिका रेड और गोल्डन कलर के सब्यसाची लहंगे में ‘आनंद कारज’ के लिए आएंगी. सूत्रों की मानें तो सब्यसाची खुद शादी में शामिल होंगे और दुल्हन की खूबसूरती का पूरा ध्यान रखेंगे. लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका-रणवीर बेंगलुरू में 21 नंवबर को और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे.