14 नवंबर को इटली में हुई दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग किसी ड्रीम से कम नहीं थी. दोनों अब एक नई जर्नी की शूरूआत करने जा रहें है. इटली के लेक कोमो में रणवीर-दीपिका ने परिवार वालों की मौजूदगी में कोंकणी रीति रिवाज से शादी की. इटली के जिस विला में दोनों शादी के अटूट बंधन में बंधे वो 800 साल पुराना है. इस मौके पर विला को काफी आलिशान तरीके से सजाया गया था. सजावट की थीम वाइट और गोल्ड थी.
इस मौके पर मौजूद दीपिका पादुकोण के कजिन अमित पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने जीजा रणवीर सिंह को फैमिली में वेलकम किया हैं. उन्होंने लिखा, 'जादुई सप्ताह, प्यार में गोते लगाती हुई. परी कथा आज सच्चाई में बदल गई, खूबसूरत आत्माएं. @RanveerOfficial आपका स्वागत है हमारे परिवार में. आपने मुझे गद्दी से उतार दिया लेकिन मैं आपको पकड़ लूंगा. @DeepikaPadukone मैंने तुम्हें कभी इतना खुश नहीं देखा, आप कम की अदिकारी नहीं हैं.'
https://twitter.com/APadukone/status/1062764469548388359
रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली में रणवीर-दीपिका के वेडिंग रिचुअल 4 घंटे तक चले जिसके बाद पूरी फैमिली ने साथ मिलकर ट्रेडिशनल कोंकणी लंच किया.
बता दें कि, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी आज यानि 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली है.