भारत में ये ट्रेडिशन है कि महिलाएं शादी के बाद अपने पति का नाम अपने नाम के आगे लगाती है. लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को ही ले लीजिए जिन्होंने न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी के आदेश के बाद अपना नाम आनंद आहूजा से साथ शादी के बाद 'सोनम के आहूजा' कर लिया, प्रीति जिंटा ने भी न्यूमरोलॉजिस्ट के सजेशन के बाद पति जीन गुडइनफ का इनिशियल अपने नाम के साथ जोड़ लिया.
वहीं बात करें दीपिका पादुकोण की तो न्यूली वेड दीपिका के नाम में रेडीमेड नंबर 1 (सन) जुड़ा हुआ है जो स्टैंड करता है लीडरशिप के लिए. लेकिन 'रणवीर' का 'आर' और 'सिंह' का 'एस' अगर वो अपने नाम में जोड़ेगी तो वो उनके न्यूमेरिकल वाइब्रेशन को बिगाड़ सकता है.
दीपिका तो पहले से ही एक अच्छे नाम से ब्लेस्ड तो ऐसे में नहीं लगता कि उन्हें अपने नाम को ऑल्टर करने के लिए किसी न्यूमरोलॉजिस्ट की जरूरत है.
न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी भी ऐसे में दीपिका पादुकोण को यहीं रिकमेंड करते हैं कि उन्हें अपने नाम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए यानी रणवीर सिंह से शादी के बाद भी दीपिका पादुकोण को अपना नाम 'दीपिका पादुकोण' ही रखना चाहिए ताकि अपनी जिंदगी में वो हमेशा आगे बढ़ती रहें.