By  
on  

दीपवीर वेडिंग: इटली के लेक कोमो में बनवाया अस्थाई गुरुद्वारा, अमृतसर से बुलवाए गए पंडित

इटली के लेक कोमो में हुई रणवीर -दीपिका की शादी कई मायनों में बेहद ख़ास रही. जहां यह शादी दो दिन 14 और 15 नवम्बर को दो अलग-अलग रीति रिवाजों (पहले कोंकणी फिर सिन्धी) से हुई, वहीं शादी में किए गए एक से एक अरेंजमेंट की चर्चा सबकी जुबान पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 नवंबर को सीधी परंपरा अनुसार हुई शादी (आनंद कारज) के लिए अमृतसर से विशेष तौर पर पंडित बुलवाए गए थे.

https://www.instagram.com/p/BqNF8gGh-os/?utm_source=ig_embed

साथ ही 'आनंद -कारज' के लिए इटली के प्रसिद्द स्थल लेक कोमो के विला बालबियानेलो में ही अस्थाई तौर पर गुरूद्वारे का भी निर्माण किया गया था. बताया जा रहा है कि, 15 नवंबर को इसी गुरुद्वारे में 'आनंद कारज' पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ. 'आनंद कारज' की रस्में सुबह ही शुरू हो गई थीं जो दोपहर तक चलीं.

'आनंद कारज' में दीपिका की ड्रेस ने खीचा सबका ध्यान: सिंधी परंपरा अनुसार हुए विवाह समारोह (आनंद कारज) में दीपिका की ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया. इस समारोह में दीपिका ने जो दुपट्टा पहना था उस पर बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में 'सदा सौभाग्यवती भवः यानी ‘सदा सुहागन रहो’ लिखा हुआ था. आपको बता दें कि, इस ख़ास मोमेंट के लिए दीपिका की ड्रेस मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की थी जो कि तारिफेकाबिल है.

https://www.youtube.com/watch?v=POqfE-AT1Ys

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive