बॉलीवुड में उठे मी मूवमेंट के तहत तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस में नई अपडेट आई है. दरअसल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. साथ ही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राकेश सारंग, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर भी आरोप लगाए है.
#MeToo विवाद में घिरे मे नाना पाटेकर ने हाल ही में राज्य महिला आयोग को नोटिस का जवाब दे दिया है. नाना पाटेकर ने लगभग तीन पन्नों के जवाब में लिखा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और गलत हैं. नाना पाटेकर के वकील का कहना है कि ये मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज हो चुका है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मैं इस मामले में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता.
बता दें तनुश्री दत्ता ने इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि राज ठाकरे, बाल ठाकरे के उत्तराधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा कर पाने में असफल रहे. उन्होंने राज ठाकरे की पार्टी को गुंडों की पार्टी कहा था.
तनुश्री ने ये भी आरोप लगाया था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनकी गाड़ी के साथ हुई तोड़फोड़ में एमएनएस कार्यकर्ताओं का ही हाथ था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एमएनएस से धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा था कि दो लोगों ने उनके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी.
अब जब नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता दिया हैं तो देखना होगा ये केस अगला क्या मोड़ लेता है.