By  
on  

अंगद बेदी ने पत्नी नेहा धूपिया के सामने खोले पुरानी गर्लफ्रेंड से जुड़े राज

अंगद बेदी हाल ही में पहुंचे अपनी पत्नी नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' पर. यहां अंगद बेदी ने अपनी पुरानी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. यहां अंगद ने बताया कि वो 75 से ज्यादा लड़कियों को डेट कर चुके हैं और उनका लगाव ज्यादातर उनसे ज्यादा उम्र की लड़कियों से ही रहा है.अंगद ने यहां बताया कि कैसे उनकी एक गर्लफ्रेंड ने देर रात न्यूयॉर्क की सड़कों पर उन्हें अकेला छोड़ दिया था और उनके पास घर जाने के पैसे तक नहीं थे.

अंगद बेदी ने इस घटना के बारें में बात करते हुए कहा, 'हम 30वां जन्मदिन मना रहे थे. हम एक बार में गए जहां वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी. कुछ ड्रिंक्स के बाद वो बहुत ज्यादा एग्रेसिव हो गयी और वो कहीं जाना चाहती थी. लेकिन मैं बहुत ज्यादा थका हुआ था तो मैंने उससे कहा तुम क्यों नहीं चली जाती, मैं वापस चला जाता हूं. वो बार छोड़कर चली गयी. मेरे पास पैसे नहीं थे. मेरा मोबाइल फोन उसकी बैग में था. मुझे ये तक नहीं पता था कि जहां मैं रह रहा हूं उसका पता क्या है.'

अंगद बेदी ने आगे बताया कि कैसे देर रात वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर अकेले घूम रहे थे और किसी तरह अपने दोस्तों की मदद से अपनी गर्ल फ्रेंड के पास पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रेक अप कर लिया.

https://twitter.com/NehaDhupia/status/1062640389654364160

कुछ ही समय बाद वो दुबारा अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और उन्हें मना लिया क्यूंकि अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के लिए उन्होंने मियामी की टिकट बुक कर रखी थी और वो अपने हॉलिडे को खराब नहीं करना चाहते थे. फिर अंगद बेदी ने आगे ये भी बताया कि इतना कुछ करने के बावजूद मियामी में उनकी गर्लफ्रेंड से फिर लड़ाई हुई और उन्होंने ब्रेक अप करके दूसरी लड़कियों के साथ पार्टी किया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive