2 साल की एक मासूम बच्ची की कहानी 'पीहू' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. फिल्म ने पहले दिन 45 लाख रुपये की कमाई की. 'पीहू' एक दो साल की बच्ची की कहानी है, जिसे घर पर अकेला दिखाया गया है और उसकी मां बेड पर मरी पड़ी होती है. फिल्म में एक मां के प्रति बेटी के प्यार को बखूबी दिखाया गया है. मायरा विश्वकर्मा और प्रेरणा विश्वकर्मा लीड रोल में है. इस फिल्म का बजट 50 लाख बताया जा रहा है, जिसके अनुसार पहले दिन ही 'पीहू' ने प्रोडक्शन कॉस्ट वसूल कर लिया है.
बता दें, पीहू निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर विनोद काप्रि ने किया है. फिल्म का निर्देशन रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलकर किया है.
बता दें, 2017 में आई राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रैप्ड' की कहानी भी कुछ इस तरह ही थी. 'ट्रैप्ड' का ओपनिंग डे कलेक्शन 25 लाख था. राजकुमार की फिल्म में कई स्पोर्टिंग किरदार है जब कि पीहू अकेली एक बच्ची की कहानी है.