एक्ट्रेस कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' से कितनी ज्यादा प्रभावित है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें जैसे ही ये फिल्म ऑफर हुई उन्होंने तुरंत उससे एक्सेप्ट कर लिया.
मणिकर्णिका की जन्मतिथि पर उन्हें याद करते हुए कंगना ने कहा, "उनकी बहादुरी की कई कहानियां हैं जो कि काफी लोकप्रिय हैं जैसे कि वो एक घोड़े पर 100 फीट की दीवार से कूद गई. लेकिन मुझे लगता है कि सबसे प्यारी उनकी शादी की कहानी है. वो गंगाधर राव के साथ शादी के लिए अनुपयुक्त थी. वो मुश्किल से उस वक्त 15 से 16 साल की थी. शादी के दौरान गंगाधार को खांसी आ रही थी और उन्होंने उनकी पीठ थपथपा कर उन्हें शांत करने की कोशिश की. ये देखकर गंगाधर चौंक गए और फिर हंसने लगे. ये एक बहुत प्रसिद्ध कहानी है. वो एक रानी के तौर पर अनुपयुक्त थी वो एक परिष्कृत लड़की से ज्यादा टॉमबॉय थी, जिसकी वजह से उनकी इस तरह की कई कहानियां हैं."
रानी लक्ष्मीबाई का उनकी निजी जिंदगी पर कितना असर है इसे याद करते हुए कंगना ने कहा, 'मैं रानी लक्ष्मी बाई की किंवदंती और लोक कथाओं को सभी की तरह सुनकर बड़ी हुई हूं. लेकिन मुझे उनकी जीवन की तीव्रता का नहीं पता था. उनकी जवानी दुश्मन से लड़ते हुए और बाकियों को योद्धा बनाने में चली गयी. उनके बारें में लोगों को ये नहीं पता है कि किस तरह उन्होंने कई चीजों के लिए लड़ी जो आज स्वीकार्य हैं. वो अस्पृश्यता के खिलाफ पूरी तरह से थीं और न ही जाति व्यवस्था में विश्वास करती थीं. वो एक ब्राह्मण थीं जो क्षत्रिय की तरह लड़ी थी. उन्होंने 'बरगद प्रथा' 'पर्दा प्रथा' जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ाई लड़ी.उन्होंने इन सभी चीजों के लिए निरंतर संघर्ष किया और उन सभी पर विजय प्राप्त की. वो एक दूरदर्शी थी और मैं उस स्वतंत्रता को महत्व देती हूं जो हमारे पास उनके जैसे कई लोगों की वजह से है.'
जब कंगना से पुछा गया की वो किस तरह रानी लक्ष्मीबाई को ट्रिब्यूट देना चाहेंगी तो उनका केहन था.'"जब अखण्ड भारत पर सहमति हुई, तो वह वास्तव में नए भारत में विशवा रखती थी और इसके लिए लड़ी थी. मुझे लगता है कि श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका आज हमारे पास है के भारत को हम एक गौरवशाली देश और विश्व शक्ति बनाये. वह एक सच्ची देशभक्त थी और मुझे लगता है कि उनके सपने को आगे बढ़ना उन्हें श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका होगा.'
कंगना मणिकर्णिका की जिंदगी को लेकर काफी भावुक है. ऐसे में हर किसी को विश्वास है कि फिल्म 'मणिकर्णिका' के जरिये कंगना रनौत उन्हें देंगी एक बड़ा ट्रिब्यूट.