By  
on  

एक सीनियर जर्नलिस्ट पर इस बात के लिए भड़की प्रीति जिंटा...

प्रीति जिंटा की फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' रिलीज होने वाली है और वो इन दिनों हर तरफ इस फिल्म को प्रोमोट कर रही है. हाल ही में इसी फिल्म के लिए प्रीति जिंटा ने कई इंटरव्यूज दिए जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में शुरू हुए मीटू मूवमेंट के बारे में भी बात की और उसी दौरान प्रीति ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. लेकिन फिर सोशल मीडिया पर प्रीति ने अपनी निराशा जाहिर की

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के बताया कि उनके इंटरव्यू को गलत तरीके से दिखाया गया है. साथ ही सीनियर जर्नलिस्ट के प्रति भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ये इंटरव्यू देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. इसे बहुत ही सही तरीके से एडिट किया गया है. मैंने उस दिन 25 इंटरव्यू दिए, लेकिन इस इंटरव्यू को जिस तरह एडिट करके बनाया गया, ये बहुत ही दुखद है.'

https://twitter.com/realpreityzinta/status/1064400917414506496

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा से पूछा गया था कि क्या कभी उन्होंने यौन उत्पीड़न का सामना किया है जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं...काश ऐसा होता...ताकि मैं आपके इस सवाल का जवाब दे पाती.' प्रीति ने आगे कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्‍वीटू कल की मीटू हो सकती है..'.

बता दें कि यहां प्रीति जिंटा की बातों का मतलब था कि अगल किसी ने उनके साथ मिसबिहेव किया होता तो वो जरूर उसको सबक सिखाती और उसकी पिटाई कर देंती.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive