कंगना रनौत इन दिनों भोपाल में डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' की शूटिंग कर रहीं है. पिछले एक हफ्ते से कंगना वहां फिल्म के 20 दिन के शेड्यूल को पूरा करने में लगी है, जो कबड्डी पर बेस्ड है. साथ ही साथ कंगना रनौत अपनी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी देख रही हैं. ऐसे में दोनों ही फिल्मों के लिए उनकी प्रेसेंस बेहद जरूरी है. हालाकि एक साथ कंगना का मुंबई और भोपाल में मौजूद रहना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा था लेकिन इसका उपाय भी उन्होंने खूब निकाला है.
खबरों की माने तो कंगना रनौत भोपाल में 'पंगा' की शूटिंग के बाद स्काइप पर 'मणिकर्णिका' की टीम से बात करती हैं और घटों तक फिल्म के बारे में डिस्कशन करती रहती हैं. सूत्रों का कहना है, 'कंगाना पंगा की शूटिंग के बाद हर रोज स्काइप पर डेढ़ घंटे बिताती है. वो VFX, बैकग्राउंड स्कोर, म्यूजिक और साउंड के बारे में चर्चा करती है, जो इस चरण में प्राइम इंपॉर्टेंट होता है.'
सोर्सेज ने बताया, 'कंगाना स्काइप, फेसटाइम या वीडियो कॉल के माध्यम से प्रक्रिया में शामिल विभिन्न समूहों के साथ बातचीत करती है. हमने ये भी सुना है कि फिल्म में 7 गाने होंगे जो बैकग्राउंड में प्ले होंगे. ये ट्रैक्स रिकॉर्ड हो चुके है लेकिन अभी मिक्सिंग प्रोसेस में है और कुछ एकदम तैयार है. कंगना इस ऐतिहासिक फिल्म की छोटी से छोटी डिटेल देख रही हैं.'
साफ है कि कंगना रनौत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के अपना टाइम और एनर्जी दोनों बचा रहीं है और इस तरह से दोनों फिल्मों पर भी पूरा ध्यान दे पा रहीं है. बता दें 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी जिसमें कंगना वीरांगना लक्ष्मीबाई की भूमिका में है.