डायरेक्टर शंकर की अपकमिंग साई-फाई एक्शन थ्रिलर '2.0' में क्या अक्षय कुमार विलेन के किरदार में नजर आएंगे या फिल्म में अक्षय हीरो की भूमिका में दिखने वाले है? वेल ये सवाल जब एक इंटरव्यू में जब साउथ सुपरस्टार और '2.0' में अक्षय कुमार के कोस्टार रजनीकांत से पूछा गया तो उन्होंने कहां, 'अक्षय कुमार का सुपर विलेन रोल फिल्म में मेरे कैरेक्टर वशीगरण और चिट्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, 'अक्षय हीरो है और विलेन भी.'
रजनीकांत ने अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत ही पेशेंट और कमिटेड एक्टर है. उन्होंने कहा कि अगर मैं अक्षय होता तो मैं इस फिल्म से तंग आ गया होता. लेकिन अक्षय ने पूरे पेशेंट के साथ '2.0' के लिए कड़ी मेहनत की. फिल्म में उनके काम से मेल खाने के लिए कोई प्रशंसा पर्याप्त नहीं है. उनके चरित्र के बारे में बहुत ज्यादा बात की जाएगी.
सोर्सेज का मानना है कि अक्षय जोकि फिल्म में विलक्षण वैज्ञानिक डॉ. रिचर्ड का कैरेक्टर प्ले कर रहें है वो एक गलत प्रयोग के बाद कौवा में बदल जाता है. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार जिन्होंने इस कैरेक्टर के लिए अपना मेकओवर किया, वो फिल्म में इस पूरी दुनिया को सेल फोन की रेडिएशन से बचाते नजर आएंगे और हो सकता है कि यही वजह हो जो सुपरस्टार रजनीकांत ने अक्षय को फिल्म '2.0' का हीरो बताया है.
वैसे दोनों सुपरस्टार फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ऐसे में फिल्म के सस्पेंस से पर्दा उठने के लिए फैन्स को थोड़ा और वेट करना होगा.
बता दें, ये फिल्म 2010 में आई सुपरहिट 'एंथरिन' का ही सीक्वल है. इसे बनने में 3 साल का वक्त लगा. फिल्म की रिलीज भी VFX के कारण से डिले हुई. लेकिन अब ये फिल्म 29 अक्टूबर, 2018 को रिलीज की जाएगी.