By  
on  

प्रीति जिंटा ने #MeToo पर दिए अपने बयान पर ट्वीट कर दी ये सफाई

बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी आने वाली फिल्म भैयाजी सुपरहिट के साथ इंडस्ट्री में फिर से एंट्री करने वाली हैं. जिसके कारण वह आज कल सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन फ़िलहाल की बात करें तो प्रीति ने एक इंटरव्यू के दौरान यौन उत्पीड़न मामले पर पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सभी चौंक गए. दरअसल, उन्होंने कहा, "नहीं...काश ऐसा होता...ताकि मैं आपके इस सवाल का जवाब दे पाती..."

बता दें कि प्रीति ने इंटरव्यू में आगे कहा, "मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्‍वीटू कल की मीटू हो सकती है." अब इस तरह के बयां के बाद प्रीति को बहुत ट्रोल किया गया. जिसके बाद प्रीति ने अपनी सफाई में बहुत कुछ कहा है.

अपने इस बयान को तोड़ मोद कर दिखने की बात कहते हुए प्रीति ने ट्वीट कर लिखा है, "ये इंटरव्यू देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. इसे बहुत ही सही तरीके से एडिट किया गया है. मैंने उस दिन 25 इंटरव्यू दिए, लेकिन इस इंटरव्यू को जिस तरह एडिट करके बनाया गया, ये बहुत ही दुखद है."

https://twitter.com/realpreityzinta/status/1064394063699419137

बात करें प्रीति की आने वाली फिल्मों की तो वह लगभग 5 साल के गैप के बाद सनी देओल के साथ फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आने वाली हैं. बता दें कि प्रीति की यह फिल्म इस 23 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive