By  
on  

'बाहुबली 2' के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म '2.0', कॉलीवुड ट्रेड सोर्सेज का दावा

सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर साइंस फिक्शन '2.0' क्या तोड़ पाएगी साल 2017 में आई एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2:द कन्क्लूजन', जिसमें प्रभास और राणा दग्गुबाती लीड रोल में थें, उसके सारे रिकॉर्ड्स? अब लग तो कुछ ऐसा ही रहा है. फिल्म '2.0' के जबरजदस्त VFX और हेवी एक्शन वाले ट्रेलर से यही अंदाजा लगाया जा रहा है.

'2.0' के ट्रेलर ने आते ही फैन्स का एक्साइटमेंट इस कदर बढ़ा दिया है कि रिलीज के हफ्ते भर पहले ही फिल्म की 120 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसकी वजह से ये पहली ऐसी तमिल फिल्म बन गई है जिसने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ का मार्क पार कर लिया है. ये फिल्म स्क्रीन्स के मामले में भी 'बाहुबली 2' से आगे निकल गई है. जी हां, एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' को वर्ल्डवाइड लगभग 9000 स्कीन्स पर रिलीज किया गया था वहीं डायरेक्टर शंकर की '2.0' सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म '2.0' से जुड़ी कुछ और खबरों के मुताबिक ये फिल्म 148 मिन्ट्स (2 घंटे 28 मिनट) की है. ये डायरेक्टर शंकर की अब तक की सबसे छोटी और लगभग 500 के बजट में बनने वाली सबसे मंहगी फिल्म भी है. ये फिल्म साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का प्रीक्वल है, जो 167 मिनट्स यानी की 2 घंटे 47 मिनट लंबी थी.

कॉलीवुड के ट्रेड सोर्सेज को फिल्म '2.0' पर पूरा विश्वास है कि ये फिल्म 'बाहुबली 2' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तगड़ा चैलेन्ज करेगी. हालांकि बॉलीवुड का लग रहा था कि इस दिवाली रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड तोड़ेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस बिजनेस बेहद खराब रहा. ऐसे में अब सभी की नजरें '2.0' पर टिकी है.

वैसे चेन्नई के फिल्म क्रिटिक्स का ओपिनियन है कि रजनीकांत और शंकर की टीम को पछाड़ना बहुत मश्किल है. ये दोनों की साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये जोड़ी 'शिवाजी' और 'रोबोट' जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्म दे चुकी हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive