बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से बायोपिक बनने का जैसे ट्रेंड का शुरू हो चूका है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चाहते हैं कि अगर उन पर फिल्म बनती है तो उसे और कोई नहीं बल्कि इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्म मेकर करण जौहर डायरेक्ट करें. अब इस बात का खुलासा राज्यवर्धन सिंह ने कैसे और किस मौके पर किया चलिए आपको बतातें हैं.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की इस ख्वाहिश से पर्दा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 49वें संस्करण के पहले दिन उठा. हुआ यूं कि बिना तैयारी के आयोजित किए गए ‘कॉफी विद करण’ शो में जब करण ने राठौड़ से पूछा कि वह अपनी बायोपिक में किसको उनका किरदार निभाते देखना चाहेंगे. जब बहुत अच्छी तरह से राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि एक्टर का तो पता नहीं लेकिन मैं चाहूंगा कि करण जौहर फिल्म को डायरेक्ट करें.
वहीं इस महोत्सव के दौरान जब अक्षय कुमार से भी यही सवाल पूछा गया तब वह थोड़ी असमंजस में नजर आये लेकिन वहां मौजूद फैंस ने जब रणवीर सिंह का नाम लिया तब उन्होंने ने भी उन्हें इस किरदार के लिए सही बताया.