By  
on  

शादी से इस तरह पैसा कमाएंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस...सामने आईं ये डिटेल्स

जोधुपर में 2 दिसंबर को होने वाली प्रियंका और निक की बहुचर्चित शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. ख़बरें हैं कि, प्रियंका और निक अपनी शादी के जरिए ज़बरदस्त पैसा कमाने वाले हैं. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे पॉसिबल है ? ....जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा और निक ने अपनी शादी को लेकर कई ब्रांड्स के साथ टाई अप किया है, जो इनकी शादी को एंडोर्स करेंगे और इसके बदले में निक और प्रियंका को पैसा देंगे.

https://www.instagram.com/p/BqXYt4YHcIF/?utm_source=ig_embed

एक लीडिंग इंटरनेशनल मीडिया वेबसाइट ने प्रियंका-निक की ब्रांड्स के साथ हुई इस डील के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी है. हाल ही में सगाई की रिंग लेने के लिए निक ने एक ज्वेलरी स्टोर को सिर्फ इसलिए बंद करवा दिया था कि ताकि वह प्रियंका के लिए एक बेस्ट एंगेजमेंट रिंग ले सकें, इस वेबसाइट की मानें तो निक का इस स्टोर में जाना और प्रियंका के लिए 2 करोड़ की रिंग लेना इस इंडोर्समेंट का ही हिस्सा था.

https://www.instagram.com/p/Bp942lpF8rb/?utm_source=ig_embed

यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने अपने ब्राइडल शावर के लिए जिस कैफ़े 'टिफनी ब्ल्यू बॉक्स' को चुना था, वह भी इस ब्रांडिंग का ही एक हिस्सा था. वहीँ, निक की सेलर थीम पार्टी में जिस लिकर ब्रांड 'एलीट वोदका' को हाईलाइट किया गया था, वह भी पेड थी जिसके लिए उन्हें 1,06,70,250 रुपए दिए गए थे.

https://www.instagram.com/p/BqBBtEWF32p/?utm_source=ig_embed

निक ने खुद इन्स्टाग्राम पर इस पार्टी की पोस्ट शेयर करके कैप्शन में 'पेड पार्टनरशिप' का जिक्र किया था.इसके अलावा प्रियंका ने अमेज़न के साथ मिलकर वेडिंग रजिस्ट्री बनाई है जिसकी कॉस्ट $14,000 है लेकिन अमेजन बदले में यूनिसेफ को $100,000 दान करेगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive