By  
on  

शाहरुख खान को मिली धमकी-'यहां आए तो चेहरे पर फेंकी जाएगी काली स्याही'

बॉलीवुड के किंग खान को बुरा अंजाम झेलने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है. शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात मुंबई पुलिस ने उन्हें किसी भी आयोजन में जाने से पहले पुलिस को सुचना देने को कहा है, इसके साथ किसी को भी अपने आस पास न होने देने की सलाह दी है. इसके साथ शाहरुख के निजी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है. यहां तक की शाहरुख खान की सुरक्षा के लिए अस्सिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर को भी उनके सुरक्षा घेरे में जोड़ दिया गया है. साथ ही होम मिनिस्ट्री से भी शाहरुख खान की सेफ्टी को लेकर अलर्ट आयी है.

शाहरुख खान की सुरक्षा को अलर्ट रहने की वजह है उन्हें लगतार मिल रही धमकियां. शाहरुख खान ओडिशा के मुख्यमंत्री के बुलावे पर वहां जाने वाले थे. लेकिन उनके आमंत्रण को स्वीकारने के साथ ही उन्हें धमकियां मिलने लगी. ओडिशा के एक स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने एक्टर शाहरुख खान को वहां न आने को कहा है. संघठन ने पत्र और फोन के जरिये एक्टर की टीम को चेतावनी दी है कि, अगर वो अगले सप्ताह यहां होने वाले वर्ल्ड कप हॉकी में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाये जायेंगे और स्याही फेंकी जायेगी.

कलिंग सेना कि नाराजगी कि वजह है उनकी एक पुरानी फिल्म. उनका आरोप है कि किंग खान यानि शाहरख खान ने ओडिशा का कई बार अपमान किया है. संघठन के मुखिया हेमंत रथ ने कहा है कि खान ने आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ में ओडिशा और यहां के लोगों का अपमान किया था. संगठन में इस बात की एक नवम्बर को पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई है.

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अशोका' का ओडिशा में उस वक्त भारी विरोध हुआ था. सिर्फ एक हफ्ते बाद ही फिल्म को सिनेमा हॉल से हटा लिया गया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive