By  
on  

'भारत' फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान खान कर रहें है ये काम...

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल में शामिल होने पूर्वोत्तर पहुंचे हैं. सलमान खान ने यहां चीफ मिनिस्टर पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ 10 किलोमीटर तक साइकिल चलायी. सलमान खान अरुणचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहुंचे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के इस विजिट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है.

सलमान खान अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. बता दें, सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब गए थे और वहां से पूर्वोत्तर गए हैं.

सलमान खान ने मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल के छठे साल की शुरुआत की जहां उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी थे. सीएम पेमा खांडू और रिजिजु ने एयरपोर्ट पर सलमान खान का स्वागत किया था. सलमान खान ने माउंटेन साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाई.

https://twitter.com/PemaKhanduBJP/status/1065576510352969728

सलमान खान की इस विजिट के लिए अरुणाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उनका बहुत धन्यवाद किया और सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया.

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1065566144340389891

https://twitter.com/PemaKhanduBJP/status/1065663025733001216

डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर सलमान खान का भव्य स्वागत किया गया और पारंपरिक तरीके से गमछा ओढ़ाया गया. अरुणाचल प्रदेश के इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद सलमान खान मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. सलमान खान बतातें हैं कि जबसे उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के बच्चे मैटिन रे टेंग के साथ अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में काम किया है तबसे पूर्वोत्तर के प्रति उनका लगाव काफी बढ़ गया है.

https://www.instagram.com/p/BqfchlAD1r4/?utm_source=ig_embed

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive