बॉलीवुड में शूरू हुए मीटू मूवमेंट के तहत टेलिविजन ऐक्ट्रेस और मॉडल केट शर्मा ने फिल्म मेकर सुभाष घई पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक केट ने सुभाष घई के खिलाफ शिकायद दर्ज कराते हुए दावा किया कि डायरेक्टर ने जबरदस्ती उन्हें गले लगाने और किस करने की कोशिश की थी. लेकिन अब केट शर्मा, सुभाष घई के खिलाफ की अपनी शिकायत वापस लेना चाहती हैं.
एक डेली को पुलिस ऑफिसर ने बताया कि उन्होंने केट शर्मा को उनकी डिटेल्ड स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए अपरोच किया क्योंकि केट शर्मा ने कुछ वक्त मांगा था. लेकिन केट ने बाद में एक नोट सेंड कर केस विथड्रॉ करने की बात कही.
केट शर्मा ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए डेली से कहा है, 'हाँ, मैंने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि मैं सुभाष घई के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेना चाहती हूं. मैं अपने परिवार और मेरी बीमार मां का ख्याल रखना चाहती हूं बजाए यहां वहां घूम के न्याय पाने के.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि लोग सिर्फ मीटू कैंपेन का मजाक बना रहें है क्योंकि कुछ भी नहीं हुआ और पुलिस भी सिर्फ एफआईआर फाइल करने में बिजी है. अब किसी को अरेस्ट नहीं किया.
केट शर्मा ने बात करते हुए बताया है कि उन्होंने इसके बारे में अपने परिवार को कभी नही बताया. लेकिन जब उन्होंने मुझे टीवी पर देखा तो वो पूरी तरह से परेशान थे.
https://www.instagram.com/p/BqFGPE6l5il/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bo0plIsA9ZY/?utm_source=ig_embed
बता दें कि केट के आरोपों के बाद सुभाष घई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद को मीटू मूवमेंट का बहुत बड़ा सपॉर्टर बताया था. उन्होंने ये भी लिखा था कि उनके वकील इस मुद्दे को देखेंगे.