2.0 फिल्म भारतीय सिनेमा की बड़े बजट वाली फिल्म है. शंकर षड्मुगम के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 का टीज़र गणेश चतुर्थी के दिन 13 सितंबर को रिलीज़ किया गया था, जिसे अब तक 41 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.फिल्म का बजट 500 करोड़ है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका स्पेशल इफेक्ट्स है, जिसे तैयार करने में लगभग तीन हजार टेक्निशियंस की मदद लगी है.
फिल्म को 3D कैमरे से शूट किया गया है और यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.हाल ही में मुंबई में हुई एक प्रेस मीट में अक्षय कुमार,करण जौहर और शंकर भी पहुंचे जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.करण जौहर ने कहा-यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है और हम सब इसे देखने के लिए बेक़रार हैं.
धर्मा प्रोडक्शन इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश है.रजनी सर और अक्षय कुमार को एक साथ बड़े परदे पर देखना अद्भुत होगा.वहीं,अक्षय ने फिल्म से जुड़ने का अनुभव शेयर करते हुए कहा-ईमानदारी से कहूं तो इस फिल्म के लिए मुझे पैसे दिए गए लेकिन मुझे इन्हें पैसे देने चाहिए क्योंकि मैंने काफी कुछ सीखा है.मैं शूटिंग के दौरान लिक्विड डाइट पर रहता था.पूरा दिन कुछ नहीं खा सकता था.
पसीना मेरे कॉस्टयूम के अंदर ही रहता था और प्रोस्थेटिक मेकअप पांच-पांच घंटे चिपका रहता था.मुझे रजनी सर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला.उनके हाथ से फिल्म में मुक्का खाना भी गर्व की बात है.वहीं फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने कहा-जिस डेडिकेशन के साथ अक्षय ने फिल्म में काम किया है वो काबिले तारीफ है,उन्हें रोल के लिए रेडी होने में ही तकरीबन 2.5 से 4 घंटे का समय लगता था लेकिन उन्होंने बहुत ही अच्छे से शूटिंग में हिस्सा लिया.
https://youtu.be/jrETX2eDhL8