बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिहारी बाबू की सुपुत्री सोना या कहें सोनाक्षी सिन्हा बड़ी मुश्किल में फंस गयीं हैं. सोनाक्षी समते 7 लोगों के खिलाफ 37 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता ने जो मामला दर्ज कराया है उसके मुताबिक, सोनाक्षी ने कार्यक्रम में हाजिरी देने के लिए पैसे तो लिए लेकिन आईं नहीं. सोनाक्षी सहित इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए ये पैसे लिए थे. इसके साथ ही उन्होंने अवार्ड कराने वाली कंपनी के मालिक प्रमोद शर्मा से करार भी किया था. लेकिन आखिरी वक्त में सोनाक्षी ने आने से मना कर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए. एक्ट्रेस के खिलाफ ये मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दर्ज किया गया है.
शिकयतकर्ता प्रमोद ने जानकारी जो दी, दिल्ली में पिछले 30 सितंबर 2018 को उन्होंने इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड कार्यक्रम रखवाया था. इस अवार्ड फंक्शन में सोनाक्षी मुख्य गेस्ट थीं. लेकिन इससे पहले उन्होंने सोनाक्षी को हैंडल करने वाली कंपनी टैलेंट फुल ऑन कंपनी के मालिक अभिषेक सिन्हा को एडवांस के तौर पर 24 लाख रुपए जीएसटी के साथ दिया था. जिसके बाद इस कंपनी ने सोनाक्षी को कार्यक्रम में बुलाने के लिए एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के पदाधिकारी धूमिल ठक्कर, एडगर सकारिया के अलावा सोनाक्षी की मैनेजर मालविका पंजाबी से कॉन्टैक्ट किया था।
इसके बाद जून के महीने में दोनों की तरफ से एग्रीमेंट बना और फिर सोनाक्षी की टीम ने सोनाक्षी का एक प्रोमशनल वीडियो आयोजक को दिया ताकि प्रचार प्रसार हो सके. वीडियो में भी सोनाक्षी ने इस कार्यक्रम में आने की जानकारी दी थी. सोनाक्षी की टीम के कहने पर एग्रीमेंट और वीडियो के बाद 37 लाख रुपए मुरादाबाद से ऑनलाइन ट्रान्सफर किए गए. इसमें से 4 लाख रुपए सोनाक्षी के अकाउंट में ट्रान्सफर किए गए. बाकी रुपए अभिषेक की कंपनी के खाते में डाले गए. कार्यक्रम में सोनाक्षी के साथ आने वाले स्टाफ के लिए भी पूरा इंतजाम किया गया। फ्लाइट की टिकेट्स भी बुक कराई गईं, होटल के कमरे भी बुक कराए गए. लेकिन कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा नहीं पहुंचीं.
https://www.youtube.com/watch?v=aIHyXk-AaAQ&feature=youtu.be
प्रमोद कुमार का आरोप है की उन्हें करोड़ों रूपये का नुक्सान हुआ है. इतना ही नहीं जब सोनाक्षी वहां नहीं आईं तो उनका पैसा वापस कर देना चाहिए था, लेकिन उनकी तरफ से पैसे भी नहीं मिले. और तो और उन लोगों ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया है. मुरादाबाद के एसपी ने भी माना है की वीडियो और दूसरे दस्तावेज की जांच के बाद ये मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही सोनाक्षी और बाकी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू की जायेगी.