By  
on  

काजोल, शबाना आजमी और मिथिला पालकर करेंगी रेणुका सहाने की 'त्रिभंगा'?

नौ साल पहले मराठी फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर चुकी रेणुका सहाने अब हिन्दी फिल्म बनाने की तैयारी में है. ये फिल्म मिड 2019 से फ्लोर्स पर जाने की उम्मीद है. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा बैक कर रहें है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा साल की शूरूआत में आई रानी मुखर्जी की 'हिचकी' डायरेक्ट कर चुके हैं.

सूत्रों की माने तो अपनी फैमिली ड्रामा इस फिल्म के लिए रेणुका सहाने अभिनेत्रियों से बात कर रहीं है. सूत्रों का कहना है, 'वो अपने प्रोजेक्ट में फीमेल लीड प्ले करने के लिए मजबूत कलाकारों की तलाश में है. वो शबाना आजमी, काजोल और मिथिला पालकर को फिल्म में कास्ट करने के लिए उत्सुक है. रेणुका ने हाल ही में शबाना के साथ-साथ काजोल से मुलाकात की और दोनों ने इसमें गहरी दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन फिल्म साइन करना अभी बाकी है.'

बता दें, शबाना आजमी बेहद दमदार एक्टर है, जिन्होंने ऑफ बीट और कमर्शियल, दोनों सिनेमा के बीच बैलेंस बना कर रखा हैं. वहीं कजोल भी एक वर्सटाइल एक्टर हैं और मिथिला पालकर डिजिटल प्लेटफॉर्म की एक पॉपुलर फेस है, जो हिन्दी और मराठी दोनों फिल्म में एक्ट कर चुकी हैं.

रेणुका सहाने से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने खबर को कन्फर्म बताया. हालांकि फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं नौ साल बाद एक फिल्म निर्देशित कर रही हूं. इसका नाम 'त्रिभंगा' है और इसमें लगभग तीन महिलाएं होती हैं, जो विभिन्न पीढ़ियों से संबंधित होती हैं. कलाकार को अभी तक अंतिम रूप दिया नहीं गया है, मैं अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकती.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive