By  
on  

फरहान अख्तर ने कहा मेरे भाई साजिद खान के #MeToo में फंसने से मैं हूं शर्मिंदा

फरहान अख्तर बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोगों में से एक है जो हमेशा महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं. हाल में पत्रकार बरखा दत्त के एक इवेंट पर पहुंचे फरहान अख्तर ने खुलकर अपने कजिन भाई साजिद खान की हरकतों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वो बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.

फरहान अख्तर ने इस इवेंट पर कहा, 'हर बार जब ऐसा कुछ सार्वजनिक जीवन में होता है, तो मैं अपनी राय रखने में वोकल रहा हूं. जब मेरे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ आरोप लगे, तो मुझे लगा कि अब चुप्पी साधे रहना बहुत, बहुत ही अनुचित होगा.'

फरहान अख्तर ने इस इवेंट पर कहा कि साजिद खान माफी से अपने पश्चाताप की शुरुआत कर सकते हैं. इस पर बरखा दत्त ने कहा कि ऐसे मामले में माफी काफी नहीं है. जिसपर फरहान ने कहा, 'बिल्कुल, इस तरह की चीजें अदालत के दायरे में ले जाने की जरूरत है, उनको फैसला करना है. ये वो चीजें हैं, जिसका साजिद को सामना करना होगा.'

इस इवेंट पर फरहान अख्तर ने ये भी बताया कि कैसे जब उन्हें साजिद की इन हरकतों के बारें में पता चला तो वो हैरान थे कि उन्हें इन सब बातों के बारें में पहले क्यों पता नहीं चला. उनका कहना है, 'ये आश्चर्यचकित, निराशाजनक और अजीब बात थी, क्योंकि जब ये आपके परिवार के सदस्य के साथ होता है, तो आप भी अपराध के एक निश्चित स्तर को महसूस करते हैं.'

फरहान अख्तर ने कहा कि आखिरकार ये एक महिला का निर्णय होता है कि कब वो अपनी कहानी बताना चाहती है. उसे ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए ताकि वो अपनी बात रख सके और इसके लिए वो चाहे जितना वक्त ले उसे दिया जाना चाहिए.

https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/1066585954838867968

बता दें, साजिद खान पर #MeToo के दौरान तीन महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' को बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive