By  
on  

26/11 मुंबई हमला: अक्षय कुमार बोले- 'शहीदों को आज नहीं, रोज करना याद'

26 नवंबर 2008 यानी 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों की आज 10वीं बरसी है. 26 नवंबर, 2008 को 10 आतंकियों ने मुंबई में विभिन्न जगहों पर हमले किए थे. लश्कर-ए-तैयबा के इन दस आतंकियों ने तीन दिन तक मुंबई में खौफ का खेल खेला और 26 से 29 नवंबर, 2008 तक चले इन हमलों में लगभग 174 लोग मारे गए थे जबकि 300 घायल हो गए थे. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मीडिया के साथ बातचीत में इस द‍िन को याद क‍िया.

अक्षय कुमार ने कहा, '26/ 11 को आज 10 साल हो गए हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि हमें आज के दिन ही शहीदों करना चाहिए बल्‍क‍ि इस दिन को रोज याद करना चाहिए.' आगे अपनी ऐप 'भारत के वीर' के बारे बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि‍ इस ऐप के जरिए लोग शहीदों के परिवार की सीधे मदद कर सकते हैं, बिना किसी सरकारी या एनजीओ की सहायता के.

अक्षय कुमार ने आगे कहा- इस ऐप के जरीए शहीदों के परिवार को 15 लाख तक की मदद होती है. मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि हम सब पब्लिक के मिलकर उस ऐप में 50 करोड़ तक जमा किये हैं. यह पैसा सरकार के पास नहीं जाता, यह सीधा आप शहीद के परिवार वालों के एकाउंट में डाल सकते हैं.

अक्षय ने बताया कि उनके दिमाग में यह आइडिया उस वक़्त आया था जब उन्होंने देखा कि कैसे एक आतंकवादी को तैयार किया जाता है और कहा जाता है कि तुम कुर्बानी दो, हम तुम्हारे परिवार को देखेंगे. ऐसे में मुझे लगा कि हम इसका सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते कि हम सैनिक की मदद करें. बता दें कि अक्षय कई सामजिक फिल्में बनाते रहे हैं. 2.0 उनकी आने वाली नई फिल्म है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive