प्रियंका और निक की शादी किसी भी अंदाज में एक रॉयल वेडिंग से कम नही होन वाली और अब धीरे-धीरे प्रियंका और निक की शादी पर होने वाले खर्च की डिटेल्स सामने आ रही है. डीएनए न्यूज पेपर ने प्रियंका चोपड़ा की प्री वेडिंग सेरेमनी और रहने के ऊपर होने वाले खर्च पर एक रिपोर्ट पब्लिश की है. जिसके मुताबिक प्रियंका-निक 3.93 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब उम्मैद भवन पैलेस को कॉल करके 28 नवंबर से 2 दिसंबर के डेट्स के बारें में पुछा गया तो पता चल की सारे कमरे पहले से ही बुक्ड है. प्रियंका और निक ने संगीत-हल्दी सेरेमनी के लिए मेहरानगढ़ फोर्ट भी बुक किया हुआ है.
उम्मैद भवन पैलेस के कमरों के चार्ज की बात करें तो इसमें 64 बेमिसाल कमरे हैं. जिनमें 22 पैलेस कमरे और 42 सुइट्स है. होटल स्टाफ ने जानकरी दी है कि पैलेस कमरों का किराया 47,300 रुपये है. वहीं 65,300 रुपये किराया हिस्टोरिकल सुइट्स का है. 1.45 लाख का किराया रॉयल सुइट्स का है तो 2.30 लाख किराया ग्रैंड रॉयल सुइट्स का है और सबसे ज्यादा 5.04 लाख का किराया प्रेसिडेंसियल सुइट्स का है. ऐसे में अगर एक रात के रहने के पूरे होटल की प्राइस को जोड़े तो वो 64.40 लाख आता है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि उम्मैद भवन पैलेस को 5 दिन के लिए बुक किया गया है. ऐसे में सिर्फ रहने का किराया 3.2 करोड़ रुपये है. इसमें बाकी खर्च जोड़े नहीं गए है. जैसे खाना पीना, ट्रेवल और मेहरानगढ़ फोर्ट की बुकिंग.
मेहरानगढ़ को बुक करने वाले ऑफिसियल का कहना है कि उम्मैद भवन में 40 कमरे बुक करने वालों को ही मेहरानगढ़ में सेरेमनी का मौका दिया जाता है. यहां सेरेमनी करने के लिए अलग से 10 लाख रुपये लगते हैं. वहीं कैटरिंग की कॉस्ट हर एक आदमी के लिए 18000 रुपये प्लेट है. ऐसे में प्री-वेडिंग सेरेमनी का खर्च लगभग 73 लाख रुपये है.
ऐसे में अगर सिर्फ रहने और प्री वेडिंग सेरेमनी के खर्च को जोड़ दिया जाये तो टोटल खर्च 3.93 करोड़ पहुंच जाता है.