बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस में से एक जाह्नवी कपूर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग करने वाले लोग अक्सर अपनी मर्यादा का ख़याल नहीं रखते और लाइन्स क्रॉस कर जाते हैं.जाह्नवी मुंबई में फेसबुक के इवेंट #SocialForGood (सोशल फॉर गुड) के मौके पर बात कर रही थीं.
गौरतलब है कि, श्रीदेवी की डेथ के चंद दिनों बाद ही बर्थडे सेलिब्रेट करने के चलते जाह्नवी को उस वक़्त सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त ट्रोलिंग और हेट कमेंट्स का शिकार होना पडा था. हालांकि, इस इवेंट में पहुंची जाह्नवी ने यह भी माना कि वर्त्तमान दौर में सोशल मीडिया लोगों को सशक्त भी बना रहा है.
फेसबुक के इवेंट, #SocialForGood (सोशल फॉर गुड) में जाह्नवी के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची हुईं थीं. सोशल मीडिया पर हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग के विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'ट्रोलर्स सिर्फ हेट कमेंट्स ही कर सकते हैं, वास्तव में इन लोगों में इतनी हिम्मत नहीं होती कि यह सामने आएं और आपके मुंह पर कुछ भी कह सकें'. #SocialForGood (सोशल फॉर गुड) इवेंट में जाह्नवी और प्रियंका के साथ ही आयुष्मान खुराना और मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी शिरकत की और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के विषय पर बात की.