एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मामला में एफआईआर दर्ज करने के महीनों बाद मुंबई पुलिस फिर से जागी है और इस पूरे मामले की अहम गवाह को मुंबई पुलिस ने थाने में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. ओशिवारा पुलिस ने मौजूदा एक्ट्रेस और गणेश आचार्य की असिस्टेंट रह चुकी डेजी शाह को समन भेजा है. अपने समन में पुलिस ने साफ़ कहा है कि डेज़ी जल्द से जल्द आकर अपना बयान दर्ज कराए. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले दो तीन दिन में डेजी अपना बयान दर्ज करवा सकती हैं.
क्यों है डेज़ी अहम् गवाह ?
इस पूरे मामले में डेज़ी की गवाही इसलिए भी अहम है, क्यूंकि जब तनुश्री दत्ता के साथ फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज़' के सेट पर ये सब हुआ था. तब डेज़ी कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेन्ट थीं और सेट पर ही मौजूद थीं. बाद में जब ये पूरा मामला सामने आया तब खुद डेज़ी ने भी इसकी पुष्टि की थी.
मुंबई पुलिस की तफ्तीश इस लिए भी अचानक तेज़ हो गयी है क्यूंकि लगातार राष्ट्रीय महिला आयोग मामले को लेकर रिपोर्ट मांग रहा है और पुलिस की तफ्तीश जहां के तहां थी. इस पहले आयोग मामले में सभी बनाये गए लोगों को भी नोटिस भेज चुका है.