By  
on  

मो.अजीज का अंतिम संस्‍कार आज,रफी साहब की बगल वाली कब्र में दफनाया जाएगा

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 64 साल थी. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई. ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उनका निधन हो गया.

आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इन्‍हें सांताक्रूज कब्र‍िस्‍तान में दफनाया जाएगा. आपको बता दें कि‍ इस कब्रिस्‍तान में ही उनके मेंटर मोहम्‍मद रफी को भी दफनाया गया था, उनकी साथ वाली कब्र में ही अब उन्‍हें दफनाया जाएगा.

मालूम हो, मोहम्‍मद रफी की गायकी का उन पर गहरा प्रभाव था. मोहम्मद रफी की आवाज के फैन होने की वजह से मोहम्मद अजीज को बचपन से ही सिंगिंग में शौक था. अजीज ने बंगाली फिल्म 'ज्योति' से डेब्यू किया. वह साल 1984 में कोलकाता से मुंबई चले आए. उन्होंने रफी की याद में गीत- मोहम्मद रफ़ी तू बहुत याद आया' 1990 में आई फिल्म 'क्रोध' के लिए गाया था.

मोहम्‍मद रफी के जनाजे में पचास हजार से अधिक लोग शामिल हुए जो शायद कीर्तिमान बन गया था. ऐसा माना जाता है कि उस दिन तक बांबे के इतिहास में ऐसा जनाज़ा किसी का नहीं देखा गया जिसे अंतिम विदा देने पूरा शहर ही उमड़ आया हो. सरकार ने भी बकायदा उनकी मौत पर दो दिन का शोक रखा था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive