दीपिका पादुकोण की वेडिंग ड्रेसेस आज सबसे ज्यादा डिमांड में है. खास करके दीपिका पादुकोण की वेडिंग साड़ी और रिसेप्शन में पहनी गयी साड़ी की काफी ज्यादा डिमांड है. इस साड़ी को बनाने वाले लेबल 'अद्वय' के सी इ ओ के राधारमन का कहना है कि आज कल उनके लिए काम कुछ ज्यादा ही हेक्टिक हो गया है. 'अद्वय' के सी इ ओ के राधारमन कहते हैं कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि दीपिका पादुकोण की शादी के बाद उनकी साड़ी को लेकर बातें होंगी लेकिन इसका इतना बज बन जाएगा इसका अंदाजा उन्हें नहीं था.
के राधारमन का कहना है कि दीपिका के दो साड़ी डिजाइन की लगभग अब तक उनके पास 400 से ज्यादा आर्डर आ चुके हैं. बता दें कि 14 नवंबर को इटली में हुई अपनी शादी पर दीपिका पादुकोण ने नारंगी रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी वहीं अपने बेंगलूरु रिसेप्शन पर उन्होंने एक मेटालिक साड़ी पहनी थी. जिसकी आज काफी ज्यादा डिमांड है.
वैसे दीपिका पादुकोण की इस साड़ी को लेकर एक छोटी सी कंट्रोवर्सी भी हुई थी क्यूंकि सबको लगा कि दीपिका कि इन साड़ियों को भी उनके डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया हैं लेकिन बाद में सब्यसाची की टीम ने इस पुरे मामले पर सफाई दी थी और के राधारमन इस बारें में अब ज्यादा बात नहीं करना चाहते.
के राधारमन ने दीपिका पादुकोण की साड़ी की प्राइस का तो यहां खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर साफ किया कि उनके पास कई ऐसे आर्डर आ रहे हैं.