बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रणावत की फ़िल्म मणिकर्णिका मुश्किल में पड़ गयी है. मजदूरों, टैक्निशियनों और एक्युपमेंट का बकाया पैसा ना देने पर फेडरेशन आॅफ वेस्टर्नइंडिया सिने एम्प्लाईज और मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अभिनेत्री से निर्माता बनीं कंगना राणावत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी की आज फिल्मसिटी में चल रही शूटिंग को रोक दिया है।
मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी की शुटिंग गोरेगांव पूर्व के फिल्मसिटी स्टुडियो में मंदिर के पास चल रही थी। जहां फेडरेशन के चेयरमैन बी.एन. तिवारी और मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी तथा फेडरेशन के ट्रेजरार गंगेश्वर श्रीवास्तव संजू के निर्देश पर मजदूरों और टैक्निशियनों ने निर्माता कमल जैन से अपने बकाये पैसे की मांग की। मगर पैसे नही मिलने पर फेडरेशन और मजदूर यूनियन के सदस्यों ने इस फिल्म की शूटिंग को बंद करा दिया।
मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर श्रीवास्तव के मुताबिक कंगना राणावत की हिन्दी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी के लिये मजदूरों, टैक्निशियनों और एक्युपमेंट का डेढ़ से दो करोड़ रुपये बकाया है। इस बारे में कई बार निर्माता कमल जैन से बात किया गया मगर बात नहीं बनीं। इस फिल्म के लिये जूनियर आर्टिस्टों का भी पैसा बाकी है।