प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी के लिए जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस पहुंच चुके हैं. आज से शादी के सारे रीति रिवाज यहां शुरू हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पहले मेहंदी सेरेमनी और फिर संगीत सेरेमनी होगी. प्रियंका और निक की शादी में सिर्फ उनके फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बावजूद शादी के वेन्यू पर मोबाइल फोन और कैमरा को बैन कर दिया गया है.
प्रियंका-निक नहीं चाहते कि उनकी शादी की तस्वीरें बिना उनकी इजाजत के दुनिया के सामने आये. यही वजह है कि उन्होंने उम्मैद भवन पैलेस में खास सिक्योरिटी का इंतजाम करवाया है. यहां आने वाले गेस्ट को अपने मोबाइल यहां जमा करवाने होंगे या मोबाइल कैमरा पर स्टीकर लगा दिया जाएगा. वैसे कुछ समय पहले खबर आयी थी कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने शादी के फोटोग्राफ्स को करोड़ो रुपये में बेच दिया है, पर इस पर अब तक को आधिकारिक रिएक्शन सामने नहीं आया है.
हालांकि ये जरूर कहा जा रहा है कि 2 दिसंबर को होने वाली शादी के बाद प्रियंका जरूर कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी. जिस तरह रणवीर-दीपिका ने किया था. अब देखना ये होगा की शादी इंडिया में हो रही है, ऐसे में क्या कोई तस्वीर प्रियंका-निक के शेयर करने से पहले मीडिया में आती है, या प्रियंका-निक के तगड़े सिक्योरिटी इंतजाम की वजह से ऐसा नहीं हो पायेगा.