फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान का मानना है कि हेल्दी कॉम्पिटिशन अच्छा होता है. सारा अली खान ने ये जवाब तब दिया जब इंटरव्यू के दौरान एक लीडिंग डेली ने उनके और उनकी कंटेम्प्रेरी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के बीच कम्पैरिजन को लेकर सवाल पूछा. जाह्नवी कपूर जहां फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है वहीं सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' दिसम्बर में रिलीज होगी. यही वजह है जो सारा और जाह्नवी की तुलना की जा रही हैं. लेकिन सारा अली खान को इससे जरा भी फर्क नही पड़ता क्योंकि दोनों अच्छे दोस्त हैं.
वैसे सिर्फ सारा और जाह्नवी ही नहीं दोनों की मां, अमृता सिंह और श्रीदेवी भी एक दूसरे की कंटेम्प्रेरीज थी. अपने इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने इनफैक्ट बताया कि उनकी मां कहती है कि श्रीदेवी अपनी पीढ़ी के दौरान एक ए-लिस्ट स्टार थीं, जबकि बाकी बहुत ज्यादा 'मध्यम' थे.
सारा ने कहा, "मेरी मां अभी भी कहतीं है. वो मुझे बताती है, 'मेरी पीढ़ी में श्रीदेवी 1 से 10 नंबर तक थीं और हर कोई उनके बाद था' और सच कहा जाता है, मैं फिल्मों में आने से पहले से जाह्नवी को जानती हूं. मुझे लगता है कि हेल्दी कॉम्पिटिशन होना ठीक है. "
बता दें, फिल्म 'केदारनाथ' सारा अली खान के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 7 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म के अलावा सारा अली खान, रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' में नजर आएंगी और ये फिल्म भी दिसम्बर के महीने में ही रिलीज की जाएगी.