By  
on  

CINTAA से निकाले जाने के बाद भी क्या आलोक नाथ हैं लव रंजन की फिल्म का हिस्सा?

विंटा नंदा द्वारा यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपों के बाद बॉलीवुड और टीवी की दुनियां में संस्कारी बाबूजी के नाम से जानेजानें वाले आलोक नाथ को इस 13 नवंबर के दिन सिने एंड टेलीविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) द्वारा निष्कासित कर दिया गया है.

एसोसिएशन ने ट्विटर पर लिखा है, "आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के विभिन्न आरोपों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने और विचार करने के बाद, सीआईएनटीएए की कार्यकारी समिति ने उन्हें एसोसिएशन से निष्कासित करने का फैसला किया है."

हालांकि, सीआईएनटीएए द्वारा निष्कासित होने के बावजूद, आलोक नाथ यानी 'संस्कारकरी' बाबू जी को अभी भी लव रंजन की आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का हिस्सा बनाकर रखा गया है. बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू के अलावा रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाले हैं.

‘डेट विद साई’ में पहली बार साईं तम्हंकर एक्शन सीक्वेंस करते आएंगी नजर

एक जानेमाने अखबार में आई खबर के मुताबिक, "आलोक नाथ फिल्म के कम से कम 50 प्रतिशत हिस्से में शामिल हैं जिसकी शूटिंग अब तक हो चुकी है. वहीं 'दे दे प्यार दे' में 3 बिजी एक्टर को लिया गया है, जिसमे पहला नाम अजय देवगन का आता है, जिन्होंने अपनी अगली फिल्म तानाजी की शूटिंग के लिए तारीख तय कर ली है. बता दें कि इस फिल्म में अजय के साथ पत्नी काजोल के अलावा सारा अली खान स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. अब इस वजह से आलोक को रिप्लेस कर किसी और एक्टर के साथ सीन रीशूट करना मुश्किल है."

वैसा यह चीज सभी को आश्चर्य करती नजर आने वाली है क्यों कि इसके पहले साजिद खान, सुभाष कपूर और कई दूसरे एक्टर्स को उनके प्रोजेक्ट्स से #MeToo मूवमेंट द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण हटाया जा चूका है.

वहीं सीआईएनटीएए के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कुछ इसी तरह का सवाल किया, जहां उन्होंने कहा की मैं नहीं जनता कि लव रंजन और दूसरे फिल्ममेकर्स को क्या करना चाहिए, लेकिन हमने वह किया है जो हमें सही लगा और उसके समर्थन की उम्मीद करते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive