प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में शादी के बंधन में बंधने के लिए यह खूबसूरत जोड़ी गुरुवार सुबह जोधपुर पहुंच चुकी है, जहां उन्होंने उम्मेद भवन पैलेस को अपना ठिकाना बनाया है. वहीं फ़िलहाल की बात करें तो इस खूबसूरत वेन्यू की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं. जहां प्रियंका और निक 2 दिसंबर को शादी करेंगे, जिसके पहले इस 29 नवंबर से मेहरानगढ़ किले में शादी के पहले होने वाली रस्मे होने की उम्मीद की जा रही है.
बैंक्वेट हॉल को शानदार चांडेलियर के साथ तैयार किया गया है, जब कि हलकी कारीगरी दीवारों को खूबसूरत बना रही हैं. बता दें कि इस दौरान लाइट का शानदार इस्तेमाल किया गया है, जबकि हॉल के केंद्र में बैठने की व्यवस्था की गई है.
यहां देखिए वेन्यू की तस्वीरें:
इस बीच, हमने उन कमरों की तस्वीरें भी प्रपात की हैं जिनमे निक और प्रियंका ने स्टे किया है. बता दें कि होने वाले दूल्हे राजा ने महारानी सुइट में स्टे किया है. जिसे उन्होंने अपने हिसाब से तैयार करवाया है.
महाराजा सुइट की तस्वीरें:
सख्त नो-फोटो पॉलिसी के कारण, प्रियंका और निक की शादी से कोई तस्वीरें तब तक उपलब्ध नहीं कराइ जाएंगी जब तक शादी हो नहीं जाती. शादी के इस खास समारोह में परिवार और अन्य को मिलकर लगभग 200 मेहमानों की उपस्थिति देखने मिलेगी. वहीं बात करें अन्य समारोहों की तो मेहेंदी और संगीत 29 नवंबर को हैं, जबकि पारंपरिक हिंदू शादी 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.