By  
on  

डेज़ी शाह ने दर्ज कराया अपना बयान, 'तनुश्री दत्ता के साथ कुछ तो हुआ था'

मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से हुई छेड़छाड़ मामले में एक्ट्रेस डेज़ी शाह से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. ओशिवारा पुलिस नोटिस भेजकर बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह को बुलाया था. जिसके बाद गुरुवार को डेज़ी अपने वकील के साथ ओशिवारा थाने पहुंची थीं. डेज़ी ने तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर हैरेसमेंट केस में अपना बयान दर्ज करा दिया है. अगर सूत्रों की मानें तो अपने बयान में डेज़ी शाह ने इस बात से इंकार नहीं किया है की उस शाम तनुश्री दत्ता के साथ बदसलूखी हुई थी. लेकिन उन्होंने अपने बयान में बात का भी ज़िक्र किया है ये किसने किया और कैसे किया मुझे ठीक से याद नहीं है. जब सेट पर हंगामा होने लगा तो मैं वहां से दूर चली गई थी.

डेज़ी ओशिवारा थाने की तरफ से भेजी गई नोटिस के बाद पहुंची थी. डेज़ी हॉर्न ऑके प्लीज फिल्म के जिस गाने की रिहर्सल के दौरान तनुश्री ने नाना पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया थी. उसकी शूटिंग के समय डेज़ी सेट पर मौजूद थीं।. डेज़ी उस गाने की असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं और गणेश आचार्य के साथ मिलकर काम कर रही थीं

पुलिस को क्या कहा डेज़ी ने ?

अगर मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में न तो डेज़ी ने इस पूरे मामले से इंकार किया और ना ही उन्होंने पुष्टि की है. पुलिस को अपने दिए बयान में डेज़ी शाह ने बताया कि,

"मुझे ठीक से याद नहीं है की उस शाम को सब कैसे हुआ था. हाँ लेकिन एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता बेहद परेशां थीं और इस बारे में उन्होंने कई लोगों से बात भी कि थी. ये बात क्या थी और किस तरह का पूरा ये मामला था मुझे ठीक से मालूम नहीं. मेरे लिए वो सब याद कर पाना बहुत मुश्किल है. पूरी घटना को हुए करीब दस साल हो गए हैं. ऐसे में इतनी पुरानी बात किसी को ठीक से याद भी नहीं रहती है.

डेज़ी ने अपने आगे बयान में कहा कि,

"अगर कोई ये बोलता है कि वहां कुछ गलत नहीं हुआ था ये गलत है. मैं सिर्फ असिस्टेंट थी और मुझे इस मामले में पड़ने का कोई अधिकार नहीं था. लेकिन सेट पर मौजूद लोगों में इस बात कि चर्चा ज़रूर थी कि तनुश्री के साथ कुछ गलत हुआ है. सेट पर मौजूद सभी लोग इस बात की ही चर्चा कर रहे थे.'

एक्ट्रेस डेज़ी शाह का ये बयान तीन अधिकारियों के सामने रिकॉर्ड किया गया है. इन अधिकारियों में इस मामले को देख रही महिला इंस्पेक्टर भी थीं. पुलिस कि मानें तो डेज़ी ने कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं किया है कि तनुश्री झूट बोल रहीं हैं. हां लेकिन उन्हें ये पूरी घटना एक सिरे से याद नहीं था. डेज़ी ने इस बात की भी पुष्टि की है इन सबसे परेशां होकर तनुश्री ने कई घंटे तक खुद को बंद रखा था."

डेजी ने बताया कि मैंने तनुश्री के साथ 3 दिन तक गाने की प्रैक्टिस की थीशुरुआती दो दिन बहुत अच्छे बीते किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. तीसरे दिन कुछ हुआ था, लेकिन क्या ये मुझे ठीक से नहीं पता और न ही मैं इसके बारे में कुछ भी जानती हूं. डेज़ी ने बताया था कि इसके बाद तनुश्री ने 4 घंटे तक खुद को वैनिटी में बंद कर लिया था. उन्हें सेट से निकालने में भी दिक्कत हुई.

इस मामले में मुंबई पुलिस सभी गवाहों से पूछताछ करने के बाद ही नाना से पूछताछ करेगी. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई ओशिवारा थाने में FIR दर्ज कराई है. शिकायत में तनुश्री ने नाना के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के कुछ कार्यकर्ताओं के भी नाम लिए हैं. तनुश्री ने आईपीसी की धारा 354A और 509 के तहत केस दर्ज किया है

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive