फिल्म 'जीरो' को रिलीज होने में कुछ ही वक्त रह गया है और फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को कम्पलीट करके फिल्म के प्रमोशन में बिजी हो गए हैं. आनंद एल राय ने मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे शाहरुख खान से पहले उन्होंने इस फिल्म के आईडिया को सलमान खान के साथ शेयर किया था.
डायरेक्टर आनंद एल राय का कहना है, 'मेरे पास 'जीरो' का आईडिया फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से पहले ही था. लेकिन होता ऐसा है कि आपके फिल्म के सफल होने के बाद आपको बड़े स्टार्स के साथ मिलने का मौका मिलता है जिसके साथ आप काम करना चाहते हो. सलमान खान के साथ मैंने 'जीरो' का आईडिया शेयर किया था लेकिन जब फिल्म की स्क्रिप्ट बनकर तैयार हुई तो उस पर सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान का नाम लिखा हुआ था. ये सलमान खान की महानता है कि उन्होंने इस फिल्म में कैमियो करने के लिए हां कहा. दोनों ही खान का दिल काफी बड़ा है इसिलए बड़ी पिक्चर को ध्यान में रखते हुए दोनों ने एक फ्रेम में साथ आने का फैसला लिया. वैसे फिल्म में और भी ढेर सारे कैमियो है. लेकिन ये कैमियो कोई गिमिक नहीं होंगे फिल्म की कहानी में इनका हिस्सा होगा.'
आनंद एल राय से जब कैटरीना कैफ के रोल को लेकर पुछा गया कि क्या कैटरीना इस फिल्म में सिर्फ कैमियो कर रहीं हैं तो इसपर उनका साफ कहना था कि कैटरीना का रोल इस फिल्म में काफी महत्त्वपूर्ण है और जब फिल्म में कैटरीना को लोग देखेंगे तो चौंक जाएंगे.