By  
on  

रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्ता स्टारर 'शमशेरा' की शूटिंग कल से होगी शुरू

पिछले दिनों मुंबई में आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' शूटिंग कर रहें रणबीर कपूर जल्दी ही 'शमशेरा' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. करण मल्होत्रा की ये फिल्म 1 दिसंबर से फ्लोर्स पर जा रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर डाकू का किरदार होगा.

इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त नजर आएंगे. संजय दत्त फिल्म में नेगेटिव किरदार में है. इनके अलावा 'शमशेरा' में वाणी कपूर नजर आएंगी, जो फिल्म में रणबीर कपूर की लव इंटरेस्ट होंगी. अब जब फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग कल से शुरू होने जा रही है तो रणबीर कपूर और वाणी कपूर दोनों ही फिल्म के मुहूर्त पूजा के लिए यशराज फिल्म्स पहुंचे थे.

दरअसल यश चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के निर्माण के वक्त से ये ट्रेडिशन चालू किया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले एक पारंपरिक पूजा रखी जाएंगी और उसके बाद ही शूटिंग की शुरूआत होगी, जो आज तक फॉलो किया जा रहा है.

फिल्म की बात करे तो एक न्यूज एजेन्सी से बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, "शमशेरा 'डाकू' की कहानी नहीं है, लेकिन 1800 के दशक में स्थित एक फिल्म है, ये एक डाकू जनजाति के बारे में है जो अंग्रेजों से उनके अधिकार और आजादी के लिए लड़ रहे है. वीरता की एक महान कहानी थी, एक ऐसी कहानी जो हमारे देश में जन्मी थी जो वास्तव में तब हुई थी. ये मेरी तरह की फिल्मों से प्रस्थान है, ये आने वाली उम्र के प्रेमी लड़के की भूमिका नहीं है जो मैंने अक्सर किया है."

https://youtu.be/lT15HtJ5Gsk

'शमशेरा' की शूटिंग मिड मार्च 2019 में खत्म होने की उम्मीद है. इस फिल्म को 30 जुलाई 2020 में रिलीज कर दिया जाएगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive