सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली बेटी सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में हुए एक इंटरव्यू में सारा ने फिल्म से लेकर अपने पर्सनल लाइफ तक से जुडी कई बाते बताई, जिसमे उन्होंने कहा की मुझे स्टार किड कहा जाना बिलकुल नहीं पसंद, साथ ही सारा ने इसकी वजह भी बताई.
जब इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछा गया कि एक स्टार किड होने के नाते उनपर अपनी फिल्म को लेकर कितना प्रेशर है तब सारा ने जवाब देते हुए कहा, "मुझे यह बात पता नहीं की प्रेशर इसके लिए सही शब्द होगा. इसके अलावा मुझे ये स्टार किड कहा जाना बिलकुल पसंद नहीं है लेकिन क्या कहूं मैं क्यों मैं एक स्टार की किड हूं. लेकिन मुझे स्टार किड शब्द इसलिए अच्छा नहीं लगता क्योंकि यह एक बहुत बड़ा शब्द है और जब ये आपकी पहचान से जुड़ जाता है तो उसके अलावा कुछ नहीं दिखता. अगर आप कह दें कि मैं अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हूं तो पर इसके अलावा भी मैं एक लड़की हूं, मैं केदारनाथ की एक्ट्रेस हूं या फिर मैं एक पागल औरत हूं जैसे कुछ भी ये भी एक तरह से ठीक है क्योंकि कम से कम उसके अलावा आपकी कुछ और भी पहचान है. मैं अपने माता पिता से भाग नहीं रही हूं बल्कि मैं बहुत गर्व के साथ ख़ुशी के साथ कहती हूं कि ये मेरे माता पिता हैं लेकिन मैं ये भी कहती हूं कि शायद मेरी पहचान उस से हटकर भी हो सकती है. तो फिल्म को लेकर प्रेशर नहीं है लेकिन जो भी मौका मुझे मिला है वह ज्यादा आसानी से मिला है, जो की हर किसी के किस्मत में नहीं होता है. मैं धर्मा ऑफिस गयी हूं मैं रोहित सर से मिली हूं बिना कोई फिल्म किए. मुझे पता है कि मेरे लिए यह एडवांटेज है. प्रेशर नहीं लेकिन खुद को माता पिता ऑडियंस तक के सामने खुद को साबित करने का मौका है."
एक्ट्रेस सारा अली खान की बचपन से थी यह तमन्ना
आपको बता दें कि सारा खान केदारनाथ में एक्टर सुशांत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ इसका ट्रेलर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म 7 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.