जाह्नवी कपूर, करण जोहर की फिल्म में लड़ाकू विमान उड़ाती नजर आने वाली है. खबर है कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में गुंजन सक्सेना के रोल में दिखने वाली है. बता दें, गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर है, जो 1999 में हुई कारगिल वॉर में कार्यरत थी. कारगिल वॉर में अपने पराकर्म के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य वीर से भी सम्मानित किया गया था. गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला है जिन्हें आर्मी से ये सम्मान मिला हैं.
ऐसे में जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना की लाइफ पर बेस्ड फिल्म के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जाह्नवी कपूर, गुंजन के साथ कुछ महीने पहले काफी समय बिता चुकी है और फिर से उनसे मिलने की तैयारी कर रही है. ताकि वो गुंजन और आर्मी को करीब से समझ सके.
साथ ही इस फिल्म में अपने रोल को बखूबी निभाने के लिए जाह्नवी कपूर बेसिक फ्लाइंग लेसंस भी लेंगी. जाह्नवी अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्ससिटेड है और उन्हें इससे काफी उम्मीदें भी है. सूत्रों का कहना है कि ये फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर्स पर जा सकती है.