अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने चार दिन में 97.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श का कहना है कि ये फिल्म के लिए काफी अच्छा कलेक्शन है और फिल्म सोमवार तक 100 करोड़ के आंकड़े को छु लेगी.
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.25 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं शुक्रवार को इस फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ रहा, शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ और रविवार को 34 करोड़ का बिजनेस किया.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1069478419572830208
'2.0' कई भाषाओं में रिलीज हुई है. हिंदी के अलावा ये फिल्म तेलगु और तमिल में रिलीज हुई है. तमिल और तेलगु रिलीज ने भी पहले दिन 20-20 करोड़ का बिजनेस किया.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1069524559009730560
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार ने लीड विलेन का रोल किया है. फिल्म का बजट तकरीबन 540 करोड़ रुपये का है. कहा जा रहा है कि ये भारत के इतिहास की अब तक सर्वाधिक बजट वाली फिल्म है. रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म के सभी वर्जन को मिला कर अब तक '2.0' का कुल 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.