By  
on  

शाहरुख खान ने इस खास मौके पर की 50 व्हीलचेयर्स डोनेट

शाहरुख खान ने इंटरनेशनल डे ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के मौके पर 50 व्हीलचेयर्स डोनेट की है. शाहरुख खान ने ये कदम पैरा एथलीट्स के सपोर्ट में उठाया है. दरअसल पैरा ओलंपिक गेम्स में भारत को पहला सिल्वर मैडल दिलाने वाली महिला दीपा मलिक की फाउंडेशन के साथ शाहरुख की 'मीर फाउंडेशन' भी जुड़ गयी है. शाहरुख खान का कहना है कि वो दीपा की संस्था के साथ इसलिए जुड़े क्यूंकि दीपा अपने हौसले और हिम्मत से लोगों को काफी प्रेरणा देती है और लोगों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उत्साहित करती हैं.

वहीं दूसरी ओर दीपा, शाहरुख के इस कदम को काफी बड़ा मानती है. उनका कहना है कि शाहरुख के उनके साथ इस सफर में जुड़ने से ना सिर्फ एथलीट्स को हिम्मत मिलेगी बल्कि उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ जायेगा.

आपको बता दें कि शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन एसिड विक्टिम्स के इलाज और उन्हें कानूनी मदद दिलवाने के लिए काम करती है. शाहरुख खान की इस संस्था ने अब तक कई एसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करके उनके जीवन को आसान बनाया है और अब किंग खान की ये नयी शुरुआत एथलीट्स को प्रोत्साहित कर रही हैं.

शाहरुख खान की फिल्म की बात करें तो 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ अनुष्ता शर्मा और कैटरीना कैफ हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive