By  
on  

फिल्म 'उरी' का ट्रेलर र‍िलीज, दिखी सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना की ताकत

भारत और पाकिस्तान पर बनी फिल्म ‘उरी’ का ट्रेलर जारी कर द‍िया गया है. ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सर्ज‍िकल स्ट्राइक को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म में मुख्य किरदार में विक्की कौशल और यामी गौतम हैं. ‘उरी’ कहानी पूरी सर्ज‍िकल स्ट्राइक की सत्य घटना पर आधारित है.

विक्की कौशल ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी अपने ट्विटर अकांउट से दी.

https://twitter.com/vickykaushal09/status/1070175168784289793

हाल ही में पीपि‍ंगमून से खास बातचीत में बताया क‍ि फ‍िल्‍म की शूट‍िंग जून में  शुरू हुई और सितंबर में ख़त्म हुई. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, फिजिकली इस किरदार को निभाना मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. तीन महीने तक दिन के पांच घंटे रेग्युलर ट्रेनिंग चली. परेड ग्राउंड में 20 राउंड लगाना. इसके साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना पड़ता था. जब निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म खत्‍म होने की अनाउंसमेंट की तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उनसे इस बात को कन्फर्म किया क्यूंकि मुझे फिर से पिज़्ज़ा और बर्गर खाना शुरू करना था.

‘उरी’ फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है. 18 सितंबर 2016 मैं इंडियन आर्मी के हेड क्वार्टर उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कई जवान शहीद हुए थे. यह हमला कश्मीर में हुआ था, जो LOC के करीब है. 6 घंटे की जंग के बाद सारे आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे. इस फिल्म में विक्की कौशल कमांडर-इन-चीफ की भूमिका में हैं.

देखें ट्रेलर...

https://www.youtube.com/watch?v=Cg8sbRFS3zU

 

Recommended