By  
on  

सलमान खान-विराट कोहली संग अक्षय बने साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान है सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी. फोर्ब्‍स ने साल 2018 की सबसे अमीर भारतीय सेल‍िब्र‍िटीज की लिस्‍ट लिस्ट जारी की है और उसकी से मुताबिक सलमान कमाई के बॉलीवुड में कमाई के मामले में सबसे टॉप पर है. सलमान खान इस लिस्ट में पिछले लगातार 3 साल से टॉप पोजीशन पर हैं. इस साल उनकी कमाई में 'टाइगर जिंदा है' और 'रेस 3' की कलेक्‍शन्स के साथ ही टीवी अपीयरेंस और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स का भी पूरा योगदान है. समलान खान की टोटल कमाई 253.25 करोड़ की है.

सलमान खान के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर पर इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली का नाम है. विराट की इस साल की कमाई 228 करोड़ के करीब आंकी गई है. जिसमें पिछले साल से 116.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं तीसरे पायदान पर अक्षय कुमार विराजमान है. अक्की की इस साल की कमाई 185 करोड़ बताई गई है.

https://www.instagram.com/p/Bq_qtEfHs0c/?utm_source=ig_embed

बात करें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तो वो टॉप 10 की पोजीशन से गिलकर 13वें नबंर पर आ गए है. शाहरुख खान की कमाई पिछले साल से 33 प्रतिशत कम बताई जा रही हैं. बता दें, फोर्ब्‍स की लिस्ट में साल 2017 में शाहरुख दूसरे नंबर पर थे. वहीं दीपिका पादुकोण ऐसी पहली महिला सेलिब्रिटी बन गईं, जिन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई है. दीपिका पादुकोण ने इस साल 112.8 करोड़ रुपए की कमाई की.

इनके अलावा इस लिस्ट में 97.5 करोड़ की कमाई के साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन (96.17 करोड़), रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर (80 करोड़) और 74.5 करोड़ के साथ अजय देवगन भी शामिल है.

2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट रैंकिंग अंतिम मूल्यांकन के लिए 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक की अवधि लेती है.

Author

Recommended