टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के पर्स पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया है. जिसके बाद एकता ने जुहू थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस अब तक पांच लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. एकता ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उनके पर्स में करीब डेढ़ लाख रूपये थे जिसमे से 60 हज़ार किसी ने चुरा लिए हैं. एकता कि शिकायत पर जुहू पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
एकता ने ये शिकायत शनिवार की रात दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है की उन्होंने बैंक से करीब डेढ़ लॉक रूपये निकाले थे और अपने पर्स में रखे थे. मगर जब उन्होंने अपना पर्स उठाया तो वो काफी हल्का लग रहा था. जिसके बाद उन्होंने जब देखा तो पर्स से 60 हज़ार रूपये गायब थे.
मामले की जांच कर रहे है एसीपी दत्तात्रय बारगुडे ने बताया कि, एकता ने अपनी शिकायत में कुछ सदिग्धों के बारे में भी बताया है. हो सकता है उनमे से ही किसी ने उनके पर्स से चोरी कि हो. वो कहीं आई गयीं नहीं थी ऐसे में इस बात कि पूरी संभावना है कि चोरी उनके बंगले में ही हुई है.
वहीं मामले कि जांच कर रहे एक अफसर ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच लोगों से पूछताछ कि गई है. ये सभी लोग एकता के घर के नौकर हैं. फिलहाल किसी के खिलाफ कोई ठोस सुबूत नहीं मिला है. मगर हम जल्द ही इस मामले को सुलझाने के करीब पहुंच जाएंगे. पुलिस ने एकता के घर पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी ज़प्त कर लिए हैं. ताकि ये पता लगाया जा सके की उस रोज़ उनके घर से कौन कौन बाहर गया था.