By  
on  

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' ने वर्ल्ड वाइड किया 500 करोड़ का बिजनेस

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' हर दिए एक नया रिकॉर्ड बना रही है. डायरेक्टर शकंर निर्देषित इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड जबरदस्त कमाई कर के नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी रुकने का नाम नही ले रही है. पहले दिन से लेकर अब तक फिल्म '2.0' ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. जिसका मतलब है कि फिल्म '2.0' सिर्फ इंडिया में ही नही बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द फैंटास्टिक बीस्ट्स:द क्राइम्स ऑफ ग्रिंडेलवाल्ड' को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही है.

आने वाले दिनों में ये साइंस फिक्शन फिल्म कुछ और रिकॉर्ड्स ब्रेक कर सकती है. करण जौहर, जिन्होंने '2.0' के हिंदी वर्जन को प्रेसेन्ट किया है, उन्होंने फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'एक बॉक्स ऑफिस फिनोमेना !!!! दुनिया भर में 500 करोड़ !!!!! धर्मा मूवीज इस फिल्म के हिंदी वर्जन के साथ जुड़ कर बेहद प्राउड है!!!!'

https://twitter.com/karanjohar/status/1070535283203022848

बदा दें, ये फिल्म 29 नवबंर को रिलीज हुई थी.

इस बीच रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म मई 2019 में चीन में 56,000 स्क्रीन्स (47,000 3 डी स्क्रीन्स सहित) पर रिलीज के लिए तैयार है. लायका प्रोडक्शन की तरफ से एक बयान में कहा गया है, "लाइका प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, चीन में '2.0' की रिलीज के लिए, चीन की सबसे प्रमुख उत्पादन और वितरण कंपनियों में से एक है, HY मीडिया के साथ जड़ के गर्व महसूस कर रहा है.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive