By  
on  

गिरफ्तारी के बाद सिंगर मीका सिंह ने भारतीय दूतावास से मांगी मदद

बॉलीवुड के गायक मीका सिंह को ब्राजील की एक नाबालिग मॉडल को कथित रूप से ‘‘अनुचित तस्वीरें’’ या कहें अश्लील तस्वीरें भेजना महंगा पड़ गया. मॉडल ने मीका की इस हरकत की शिकायत पुलिस में कर दी और उन्हें यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस खबर की तफ्तीस भारतीय दूतावास ने भी कर दी है. भारतीय राजदूत सूत्रों ने बताया कि मीका पर गंभीर आरोप हैं जिसकी जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सिंगर मीका सिंह पर कई धाराएं लगाईं हैं, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

मीका सिंह एक अवार्ड में शामिल होने के लिए आये हुए थे. वो मॉडल को पहले से जानते थे. मीका पर आरोप है कि वो मॉडल पर दबाव बना रहे थे कि वो उससे आकर होटल के कमरे में मिले. मीका के खिलाफ की गयी शिकायत में मॉडल ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने निजी अंगों की तस्वीरें उसे भेजी. आरोप के मुताबिक मीका उसे बॉलीवुड में काम दिलाने के बदले उसके साथ रात बिताने को कहा रहें थे. लेकिन मॉडल नहीं मानी और उसने शिकायत दर्ज करा दी जिसके बाद मीका को गिरफ्तार कर लिया गया.

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा है कि मीका सिंह ने राजनयिक पहुंच मांगी है और दूतावास के कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं. भारतीय दूतावास के अधिकारी मीका से मिलने पहुंचे थे, लेकिन समय पूरा हो जाने कि वजह से उन्हें मिलने नहीं दिया गया. आज एक बार फिर कोशिश कि जायेगी ताकि मीका को कानूनी मदद दी जा सके. फिलहाल मीका को अबू धाबी के Muraqqabaat police station में रखा गया है और उन्हें किसी से मिलने कि इजाज़त नहीं है.

यह पहली बार नहीं है कि गायक को अनुचित व्यवहार के आरोपों का सामना करना पड़ा है. इस बीच नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीका सिंह को तड़के तीन बजे हिरासत में लिया गया. उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की जा रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive