By  
on  

माधुरी दीक्षित राजनीति में एंट्री के लिए तैयार, पुणे नहीं मुंबई से चाहती हैं लड़ना

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने राजनीती में एंट्री के लिए हां कर दिया है. मगर माधुरी की भी एक शर्त है. सूत्र बताते हैं कि माधुरी पुणे से नहीं बल्कि मुंबई से ही चुनाव लड़ना चाहती हैं. वो भी उस सीट पर जहां से पूनम महाजन सांसद हैं. लेकिन ये उनके लिए आसान नहीं होगा. पूनम सिटींग सांसद हैं और उनके सामने प्रिय दत्त जैसी कद्दावर नेता हैं. जबकि बीजेपी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने को 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद माधुरी दीक्षित से इस बात के लिया बात भी की थी. इससे पहले उन्होंने इस साल जून में माधुरी दीक्षित से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. शाह उस समय पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे.

इस मुलाकात के बाद ही इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि बॉलीवुड से कई चेहरे बीजेपी के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. माधुरी दीक्षित की अमित शाह से मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने भी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था. राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने गुरुवार को बताया कि माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी.’’

फिलहाल खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मधुरी दीक्षित के संपर्क में हैं और उन्हें ये समझाने की कोशिश की जा रही है कि पार्टी के इंटरनल सर्वे के अनुसार पुणे की सीट माधुरी के लिए सबसे सही रहेगी. इसके लिए पार्टी ने गुपचुप तरीके से आम लोगों की राय जानी है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है और माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है. इसके लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.’’ 51 साल की अदाकारा माधुरी ने ‘तेजाब’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘साजन’ और ‘देवदास’ सहित अनेक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive